Assam Police Commando Result 2022: स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB),असम ने असम कमांडो बटालियन के तहत कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए फिजिकल Endurance टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (P

Assam Police Commando Result 2022: स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB),असम ने असम कमांडो बटालियन के तहत कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए फिजिकल Endurance टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) का परिणाम जारी किया है। आधिकारिक परिणाम नोटिस के अनुसार,  PET PST का परिणाम SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in. पर अपलोड कर दिया गया है।  

बता दें,  सफल उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक टेस्ट (Psychometric Test) के लिए उपस्थित होना आवश्यक होगा। ऐसे उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से SLPRB कमांडो एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

Assam Police Commando Result 2022:ऐसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं।

स्टेप 2-  ‘Result’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब ‘Link’ given against ‘Recruitment of 2450 posts of Constable AB (Male & Transgender – 2220, Female – 180 & Nursing – 50) for newly created Assam Commando Battalions New’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब, आपको अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड सबमिट करना होगा।

स्टेप 5- अब एसएलपीआरबी कमांडो परिणाम 2022 डाउनलोड करें।

जानें- पदों के बारे में

इस भर्ती के माध्यम से  2,450 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
कांस्टेबल (एबी) पुरुष और ट्रांसजेंडर : 2220 पद
कांस्टेबल (एबी) महिला: 180 पद
कांस्टेबल (एबी) नर्सिंग: 50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *